*अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में लेवल अप एमएमए अकादमी कोरबा एवं बाल्को के खिलाड़ियो ने 13 स्वर्ण पदक सहित जीते कुल 49 पदक*

*अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में लेवल अप एमएमए अकादमी कोरबा एवं बाल्को के खिलाड़ियो ने 13 स्वर्ण पदक सहित जीते कुल 49 पदक*
गुजरात राज्य के सूरत ज़िले में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंडोर स्टेडियम में कुडो प्रतियोगिता 05 नवम्बर से 11 नवम्बर तक आयोजित की गई है जिसमे पूरे देश से लगभग 3000 से अधिक खिलाड़ी एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु विभिन्न देश से प्रतिभागी शामिल हुए। लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल के संचालक एवं महासचिव कूडो संघ कोरबा प्रेमराज बंजारे ने बताया कि कोच सुश्री स्नेहा बंजारे के मार्गदर्शन में सहायक कोच आयुष निराला सहित कुल 28 खिलाड़ी रवाना हुए थे।लेवल अप एमएमए अकादमी के खिलाड़ियो ने 15वी राष्ट्रीय कुडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को कोरबा जिले के रेयांश यादव ने प्रथम स्वर्ण पदक प्राप्त छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया स्वर्ण पदक के क्रम में ज़िले से प्रणव निर्मलकार,नेवान आर पिल्लै, रजत पदक अजूनी बतरा,अलिशा, वी संभवी, जसमीत कौर,अवनी शर्मा,अगस्त्य शर्मा, मिया अलपट्ट एवं कांस्य पदक देवराज गोगोई,अद्वितीय यादव, अद्वितीय गुप्ता,आयुष निराला,आर्या सेठी ने प्राप्त किया।
5वी राष्ट्रीय फ़ेडरेशन कप में स्वर्ण पदक स्नेहा बंजारे,वी संभवी, आर्य सेठी,जसमीत कौर, नेवान आर पिल्लै, अद्वितीय यादव, रजत पदक- अवनी शर्मा,मिया अलापट्ट, आयुष निराला,अजूनी बतरा, रेयांश यादव एवं कांस्य पदक- आर्य गौरी सिंह, अद्वितीय गुप्ता , अलिशा,विधि विजयवर्गीय, प्रणव निर्मलकार, देवराज गोगोई, रोहन श्रीवास, वीर भद्र प्रकाश पैकरा, मयूर चंद्र प्रसाद ने प्राप्त किया।
16वी अक्षय कुमार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक स्नेहा बंजारे,अवनी शर्मा,विधि विजयवर्गीय, जसमीत कौर रजत पदक में वी संभवी, मिया अलापट्ट, प्रणव निर्मलकार, अगस्त्य शर्मा, साईं प्रकाश जेना, कांस्य पदक- अजूनी बतरा, आर्या सेठी, इश्कृत कौर छाबरा, अद्वितीय यादव, आयुष निराला ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इन तीनों प्रतियोगिता में कुल 49 पदक प्राप्त किए।कूड़ो एसोसिएशन ऑफ़ कोरबा के सचिव प्रेमराज बंजारे ने बताया की 5 नवम्बर से 7 नवम्बर राष्ट्रीय कूड़ो प्रतियोगिता एवं 8 से 9 नवम्बर फ़ेडरेशन कप एवं 10 नवम्बर से 11 नवम्बर तक अंतर्राष्ट्रीय कूड़ो अक्षय कुमार टूर्नामेंट आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि अभिनेता अक्षय कुमार,सुनील सेठ्ठी,और परेश रावल जी थे।एवं बताया कि कूड़ो जैपनीज़ हाइब्रिड मार्शल आर्ट्स खेल है जो की भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है।कुडो इंडिया फ़ेडरेशन के चेयरमैन अभिनेता अक्षय कुमार है।एवं बताया कि इतने पदक प्राप्त करने से पूरे ज़िले में खिलाड़ियो एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है ज़िले वापसी पर भव्य स्वागत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ कूड़ो संघ अध्यक्ष राज कौशल,उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे,ज़िला अध्यक्ष किरण निराला,कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा,ज़िला कूड़ो संघ के कोषाध्यक्ष देवशीष, सुयश चंद्रा,ज़िला ओलंपिक संघ के सचिव सुरेश कृष्टोफ़र, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग,खेल अधिकारी दिनु पटेल,सहायक खेल अधिकारी राम कृपाल साहू ज़िला क्रीड़ाधिकारी के आर टंडन,पूर्व क्रीड़ाधिकारी प्यारेलाल चौधरी,राजेश पांडेय,संचालक लेवल अप अकादमी सिटी सेंटर मॉल प्रेमराज बंजारे,अध्यक्ष किरन निराला,कार्यकारी अध्यक्ष अजीत शर्मा, कोच देवशीष कश्यप,रानी मरकम,रिया श्रीवास,संघ सदस्य बिस्वजीत मण्डल,सागर शर्मा, विनोद शर्मा, रामचंद्र पिल्लै, भूपेन्द्र यादव,सुयश चंद्रा, सुमित सिंह, दानिश अहमद, छत्तीसगढ़ नवप्रभा सेवा समिति अध्यक्ष कविता सोनी, विभिन्न महिला मंडल अध्यक्ष आभा अग्रवाल,उमा बंसल,कल्पना पटेल,कविता सोनी,मनीषा अग्रवाल,रानी अग्रवाल,रश्मि श्रीवास,मुक्ता गोयल द्वारा बधाई एवं शुभकामनाये दी गई।