*दिल्ली में गूंजा कोरबा का दम –राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लेवल अप एमएमए अकादमी ने लहराया परचम*

*दिल्ली में गूंजा कोरबा का दम –राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में लेवल अप एमएमए अकादमी ने लहराया परचम*
नई दिल्ली। राजधानी के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 08 से 10 अगस्त 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता – स्वतंत्रता कप में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और दमखम से सबका ध्यान खींचा। लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक अपने नाम किए और राष्ट्रीय मंच पर जिले का नाम रोशन किया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां कोरबा के खिलाड़ियों ने अपनी आक्रामक खेल शैली, तकनीकी निपुणता और अनुशासन से निर्णायकों व दर्शकों को प्रभावित किया। यह उपलब्धि एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे के नेतृत्व और जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे के मार्गदर्शन में संभव हुई।
🔸 पदक विजेता खिलाड़ी – कोरबा का गौरव:
रजत पदक (Silver Medal)
1. अक्षत पांडेय – सब जूनियर वर्ग (निहारिका शाखा)
2. आर्या सेठी – सब जूनियर बालिका वर्ग (सिटी सेंटर मॉल शाखा)
3. युवराज गोगोई – सब जूनियर वर्ग (बालको सतनाम भवन शाखा)
कांस्य पदक (Bronze Medal)
1. नेवान आर. पिल्लै – सब जूनियर वर्ग (निहारिका शाखा)
2. स्वाति ओगरे – सीनियर बालिका वर्ग (सिटी सेंटर मॉल शाखा)
कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता से पहले कठिन अभ्यास सत्रों में हिस्सा लिया, जिसमें तकनीक, फिटनेस और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने कहा कि इन पदकों ने साबित किया है कि कोरबा के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने में सक्षम हैं।
जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने कहा, “दिल्ली में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन यह दिखाता है कि कोरबा खेलों का नया गढ़ बन रहा है। यह न सिर्फ हमारे जिले बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।”
लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा, निहारिका और बालको शाखा लंबे समय से जिले में आत्मरक्षा, कराटे और मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रही है। यह संस्थान बच्चों और युवाओं में खेल भावना, आत्मबल और अनुशासन का विकास कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहा है।
इस जीत पर जिले के टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे, पदाधिकारी अविनाश बंजारे,जिला सचिव देवाशीष कश्यप, ईशा सोनवानी,आयुष निराला, अशोक यादव, रानी मरकाम, जिला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, भाजपा जिला संयोजक समीर पांडेय, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, के.आर. टंडन समेत अनेक खेल प्रेमियों और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में और ऊँचाइयाँ हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।