#खेल #छत्तीसगढ़ #भारत

छत्तीसगढ़ ट्रेडिसनल रेस्टलिंग के राजेश कुमार एशिन चैंपियनशिप मे करेंगे भारत का प्रतिनिधितव।

छत्तीसगढ़ ट्रेडिसनल रेस्टलिंग के राजेश कुमार एशिन चैंपियनशिप मे करेंगे भारत का प्रतिनिधितव।

 

छत्तीसगढ़ ट्रेडिशनल रेस्टलिंग के अध्यक्ष दीपक प्रसाद जी ने बताया की नेशनल ट्रेडिशनल रेस्टलिंग एंड पंकरेशन चैंपियनशिप एवं एशिन ट्रायल 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक देहरादून उत्तराखंड मे हुए चैंपियनशिप मे छत्तीसगढ़ के राजेश कुमार ने 71 किलो वजन मे गोल्ड मैडल हासिल करकरके 18 से 24 नवंबर तक होने वाले भारत मे पहली बार एशिन चैंपियनशिप मे अपना स्थान बनाया छत्तीसगढ़ ट्रेडिशनल रेस्टलिंग आठ सदस्य टीम भाग ली थी जिसमे छत्तीसगढ़ के राजेश कुमार को गोल्ड शिवेंद्र सिंह को बरोन्ज मैडल प्राप्त हुआ यहाँ से चयनित खिलाडी कोहिमा नागालैंड मे होने वाली UWW एशिन चैंपियनशिप मे भाग लेगी इस चैंपियनशिप का उद्घाटन भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथो होना है.। इस ख़ुशी के मौक़े पर छत्तीसगढ़ रेस्टलिंग के संघरक्षक अनिल मिश्रा जी, टी एन रेडी जी,राजेश कुमार, अजित शर्मा, शेख वसीम, संदीप साह, रमेश बरेठ,मनीष सचदेव, राहुल चौधरी,गोपाल जी,महेश देवांगन, मोहन प्रसाद ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं सुभकामनाये दिए