दादर खुर्द ग्राम विकास समिति द्वारा दादर खुर्द ग्राम को अलग वार्ड बनाने की मांग

कोरबा दादर खुर्द के ग्राम वासियों ने कोरबा कलेक्टर को विज्ञप्ति देकर , दादर खुर्द को अलग वार्ड बनाने की मांग की है ।
वाॅर्ड परिसीमन के संबंध में परिसीमन कार्य में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को मौका स्थल में जाकर चर्तुसीमा तैयार करते समय स्थानीय जनप्रतिनिधि/मुखिया की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए ग्राम दादरखुर्द को एक अलग वाॅर्ड करने बनाया जाए।
राज्य शासन के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम कोरबा के सम्पूर्ण वाॅडों का परिसिमन कार्य होना हैं।
उक्त कार्यो में संबंधित कर्मचारियों द्वारा स्थल निरीक्षण किये बिना ही निगम के नक्शे में ही चर्तुसीमा तैयार कर वाॅर्ड का विभाजन कर दिया जाता है।
जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमारा ग्राम दादरखुर्द है जो कि अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ही राजस्व ग्राम हैं।
वर्तमान में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा हमारे गाँव के नाम को ही विलोपित करते हुए सम्पूर्ण गाँव के बस्ती के अंदर को ही दो भागों में बाँटकर वाॅर्ड क्रमांक 30 एवं वाॅर्ड क्रमांक 31 कर दिया गया है,उसका सीधा परिणाम यह है की वार्ड का सम्पूर्ण विकास बाधित हो गया है।
एक गाँव ,एक बस्ती, एक मोहल्ला को दो भागों में बाँटना जिसका खामियाजा विगत 15 वर्षो से हमारा ग्राम भुगत रहा है।
गाँव को दो हिस्सों में बाँटने के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा ग्राम दादरखुर्द को दो जोन कोसाबाड़ी एवं निहारिका जोन में भी बाँट दिया गया है, इतना पुराना राजस्व ग्राम होने के बावजूद भी नगर निगम के लापरवाही के कारण गाँव का नाम को निगम क्षेत्र से विलोपित कर दिया गया है।
उक्त संबंध में कई बार हमारे द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।
वर्तमान परिसीमन के अंतर्गत आपसे आग्रह है कि हमारे राजस्व ग्राम दादरखुर्द के परिसीमन के समय ग्रामवासी/जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य करते हुए उक्त कार्य को निष्पादित करें ताकि गाँव का विकास कार्य बाधित न हो।
दादर खुर्द ग्राम वासियों ने कलेक्टर से निवेदन किया है कि वर्तमान परिसीमन में ग्राम दादरखुर्द को एक अलग वाॅर्ड बनाते हुए सारी विसंगतियों को दूर करने की कृपा करें।