हजरत आलम गिर अशरफ की सरपरसती मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े शानो शौकत से निकला
हजरत आलम गिर अशरफ की सरपरसती मे ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े शानो शौकत से निकला
कोरबा/ पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर कोरबा शहर मे विशाल जुलुस निकालकर मुस्लिम समाज के लोगो ने अपनी अक़ीदत पेश की और कोरबा की सरजमीं मे शांति पूर्ण ढंग से जुलूस गस्त करता हुआ पुरानी बस्ती मदीना मस्जिद मे जाकर समापन हुआ.
मरकजी सीरत कमेटी की सादरत और किच्छौचा उत्तर प्रदेश से आये मेहमाने खुशुशी हजरत आलम गिर अशरफ साहब की सरपरसती मे कोरबा में विशाल जुलुस निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में कोरबा और आस पास उप नगरीय क्षेत्र से मुस्लिम समाज के लोगो शामिल हुए और पैगंबर ए इस्लाम की जन्मदिन की खुशी मनाया .
जुलुस अपने निर्धारित समय सुबह 9 बजे शाही नूरी मस्जिद बुधवारी से निकालकर गस्त करता हुआ सुभाष चौक से SECL कोलियारी मस्जिद होता हुआ मुडापार से ट्रांसपोर्ट नगर होता हुआ पावर हॉउस रोड से मदीना मस्जिद पंहुचा जहाँ परचम कुशाई(ध्वजा रोहण)के बाद जुलुस का समापन किया गया.
युवा मसीही समाज ने किया स्वागत
पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर निकाले गए जुलुस का स्वागत शारदा विहार रेलवे क्रॉसिंग के पास युवा मसीही समाज ने आत्मीय स्वागत करके कौमी एकता की मिसाल कायम की इस अवसर पर दोनों समुदायो कें प्रबुद्ध लोगों ने एक दूसरे को फूल मला पहनाकर एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दी इस दौरान जुलूस का माहौल काफ़ी खुशनुमा और शोहद्रपूर्ण नजर आया.
सम्पूर्ण जुलुस के दौरान मरकाजी सीरत कमेटी के वैलियांटियर्स यातायात बाधित ना हो इस वास्ते लगातार प्रयास करते रहे वही पुलिस की सक्रियता भी बनी हुई थी पुलिस का सहयोग भी सराहनीय रहा.
कार्यक्रम को सफल बनाने मे मरकाजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग, मोहसिन मेमन,जाकिर खान,सय्यद एहतेशाम (मोनू),वसीम मेमन,दानिश मेमन,जावेद खान,जशिम मेमन,जिशान खान,पप्पू खान,हुसैन खान,मिर्जा सरवार,मिर्जा इदरीश,बाबू मिर्जा,आफताब मिर्जा,कुमैल खान,यूसुफ खान का सराहनीय योगदान रहा.
































































































































































































































































































































































































































