April 7, 2025
#Uncategorized

**सिंधी प्रीमियर लीग सीजन-1 का समापन, कोरबा में हुआ सफल आयोजन

**सिंधी प्रीमियर लीग सीजन-1 का समापन, कोरबा में हुआ सफल आयोजन**

(Blueink.in) कोरबा, 25 मार्च 2025: कोरबा के CSEB ग्राउंड में “पुज्य सिंधी पंचायत कोरबा” द्वारा आयोजित सिंधी प्रीमियर लीग सीजन-1 का शानदार समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन SG Group द्वारा टाईटल स्पॉन्सर के रूप में किया गया। इस अवसर पर टीम “Cinemood”, “Sugar Crown/ Sparkel Café”, “H Cake o Clock” और “Giana Electricles” ने अपनी-अपनी टीमों का शानदार प्रदर्शन किया।

इस शानदार इवेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पुज्य सिंधी पंचायत कोरबा की कार्यकारिणी एवं कोर टीम के सदस्य, महापौर संजू देवी राजपूत जी, भाजपा अध्यक्ष मनोज शर्मा जी, सभापति नुतन सिंह ठाकुर जी,अशोक चावलानी जी पार्षद एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा ,पार्षद नरेंद्र देवांगन जी (भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री),पार्षद लक्ष्मण श्रीवास जी, पार्षद धनश्री साहू जी, विधायक प्रतिनिधि राम कुमार राठौर जी,विधायक प्रतिनिधि विशाल सचदेव जी,
सिंधु महिला मंडल एवं सभी सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ सदस्य उपस्थित रहे।

**प्रोजेक्ट कार्यान्वयनकर्ता:**
इस सफल आयोजन के प्रोजेक्ट कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों में शामिल थे: CA पलाश रेळवानी नीरज असरानी सागर चावलानी तरुण निहलानी विशाल कोडवानी सुमित गंगवानी अंकित बुधवानी विशाल सचदेव
**फाइनल मुकाबला**
सिंधी प्रीमियर लीग का रोमांचक फाइनल मुकाबला **GIANA इलेक्ट्रिकल्स** (कप्तान मुकेश रामानी) और **Cinemood** (कप्तान विशाल चावलानी) के बीच खेला गया, जिसमें **GIANA** ने जीत हासिल की।

**पुरस्कार वितरण**
लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कारों से नवाजा गया।
– **सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज**: नीरज असरानी – **सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज**: सागर चावलानी

यह इवेंट कोरबा में खेल की भावना और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने का एक बेहतरीन उदाहरण था। पुज्य सिंधी पंचायत कोरबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सभी ने सराहा और इसकी सफलता ने आगामी आयोजनों के लिए एक नई प्रेरणा दी है।

पुज्य सिंधी पंचायत कोरबा इस सफलता पर सभी टीमों, दर्शकों, और सहयोगियों का धन्यवाद करती है और भविष्य में और भी बड़े आयोजनों के लिए रुपरेखा बनाकर सहयोग हेतु तत्पर है।

पुज्य सिंधी पंचायत, कोरबा