घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
कोरबा ब्रेक
घटना के कुछ ही घण्टे बाद हत्या का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे,
IMG_2462
युवती के एकतरफा प्यार के चलते हुई हत्या,
मोबाईल पर हुआ विवाद घर पहुच कर धारदार हथियार उतारा मौत घाट,
डॉग स्क्वायड की रही अहम भूमिका
शनिवार की देर शाम दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत नागिन झोरखी बस्ती में घटी थी घटना
24 वर्षीय रानू साहू की अज्ञात हमलावर द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी कमरे के अंदर खून से लथपत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।
मृतका रानू साहू घर पर थी और पिता रामकुमार साहू, और उसकी माँ काम पर गए हुए थे देर शाम वाप लौटने के बाद कमरे में रक्त रंजित लाश देखे जाने के बाद इसकी सूचना दीपका थाना पुलिस को दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए जांच कार्यवाही शुरू की वही मौके पर दोगी स्कॉट और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया गया था।
पकड़ा गया आरोपी के नाम राहुल जोगी बताया जा रहा है































































































































































































































































































































































































































