#छत्तीसगढ़ #भारत #राजनीति

डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान बाजी पर यूथ कांग्रेस ने पुतला दहन किया साथ ही साथ नारे भी की गयी

डॉ भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान बाजी पर यूथ कांग्रेस ने पुतला दहन किया साथ ही साथ नारे भी की गयी

डॉ. भीमराव आंबेडर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर यूथ कांग्रेस आरटीआई विभाग के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए। विरोध-प्रदर्शन करते हुए उन्होंने गृहमंत्री से माफी मांगने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान टीपी नगर चौक में गृहमंत्री का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल भी

 

तैनात की गई थी। हालांकि बल प्रयोग या किसी तरह की झूमा- झटकी की स्थिति निर्मित नहीं हुई। इस दौरान कुछ देर के लिए यातायात बाधित भी रहा।
आरटीआई कांग्रेस पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आकाश पटेल ने कहा, संविधान देश का पवित्र ग्रंथ है।

इससे देश चलता है और इसके रचयिता बाबासाहेब हैं। अमित शाह ने जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग उनके लिए किया, वह निदंनीय है। कांग्रेस संविधान का सम्मान करती है। इसकी रक्षा के लिए हमेशा संसद से सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे। अपने बयान के लिए अमित शाह को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। पूर्व आरटीआई कांग्रेस शहर उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह ठाकुर अंकित बंजारे अनुराग रावत सचिन आयुष ओम पांडे मुकुल प्रिंस साहिल राधे सूरज नेताम सूरज तिवारी संस्कार निखिल लोकेश लकी राज सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदर्शन का हिस्सा रहे।