*अध्यक्ष पद के लिए फूल छाप कांग्रेसी भी दौड़ में , आपराधिक छवि के लोग खूंटिया को प्रभावित करने कर रहे लाबी*
*अध्यक्ष पद के लिए फूल छाप कांग्रेसी भी दौड़ में , आपराधिक छवि के लोग खूंटिया को प्रभावित करने कर रहे लाबी*
(Blueink.in)कोरबा। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत इन दिनों कोरबा के दौरे में पर्यवेक्षक डा आरसी खूंटिया दौरे पर हैं। शहर व ग्रामीण अध्यक्ष के लिए जिले के सभी ब्लॉकों में खूंटिया पहुंच कर बैठक ले रहे। इस दौरान अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता दावेदारी भी कर रहे। इस दौरान भाजपा समर्थित लोग भी सक्रिय नजर आ रहे हैं। कुसमुंडा के सतनाम भवन में रविवार को खूंटिया पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं से वह मिल रहे थे। इस बीच कुसमुंडा क्षेत्र में कोयला व डीजल चोरी के लिए बदनाम पांडेय अपने कुछ गुर्गों के साथ पहुंच गए। लंबे समय से भाजपा के सक्रिय ये लोग एक फूल छाप कांग्रेसी के लिए लाबिंग करते नजर आए। अब सवाल यह उठता है कि यदि कांग्रेस के अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद भाजपा समर्थित लोगों के हाथ में चला जाए तो संगठन का क्या होगा। खूंटिया के सामने यह जताने की कोशिश की जा रही है कि अध्यक्ष का दावेदार यह फूल छाप कांग्रेसी बेहद सशक्त और मजबूत है। ड्राइवर, हेल्पर की भीड़ जुटा कर समर्थक के तौर पर उन्हें पेश किया जा रहा है। अब देखना यह है कि खूंटिया हकीकत से वाकिफ हो पाते हैं या फिर वह भी इनके झांसे में आकर नाम को आगे बढ़ा देंगे।







































































































































































































































































































































































































