*आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने की ननकी राम कंवर से मुलाकात*
*आम आदमी पार्टी के संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल ने की ननकी राम कंवर से मुलाकात*
(Blueink.in)*भ्रस्टाचार के विरुद्ध इस लड़ाई में हम कंवर जी के साथ है-उत्तम जायसवाल, प्रदेश संगठन महासचिव, आप*
रायपुर, 6 अक्टूबर 2025।आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल ने पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर से मुलाकात कर कोरबा कलेक्टर की कार्यशैली पर विस्तार से चर्चा की व कंवर जी ने उन्हें पूरे कागजात दिखाए।जायसवाल ने कहा कंवर जी ने ही कोंग्रेस सरकार के द्वारा किया गया PSC घोटले को उजागार किया उन्होने ही सबसे पहले इसे पटल पर लाया और आज PSC घोटाला जनता के सामने आया जाँच बैठी और आज उस पर कार्यवाही हो रही है इस पूरे मामले में कंवर जी का योगदान छत्तीसगढ़ के युवा पीढ़ी के लिए एक मिसाल बन कर साबित हुआ । अब जब वो कोरबा कलेक्टर के ऊपर भ्रस्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे है तो ये भाजपा की विष्णुदेव साय की सरकार इस मामले को संज्ञान में लेने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है ये समझ से परे है एक कलेक्टर की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल की न्यायिक जांच करने के बजाय उन्होंने अपने ही पार्टी के कद्दावर नेता कंवर जी को हाउस अरेस्ट कर लिया ये बेहद गंभीर विषय है उनकी मांग जायज है
उन्होंने कहा की इस सरकार में खुद की पार्टी के पूर्व गृहमंत्री को मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना देने पर मजबूर होना पड़ रहा है जबकी उन्होंने पत्र लिखकर अल्टीमेटम दिया था बाउजूद इस पर मुख्यमंत्री कुंभकर्ण की नींद सोये हुए है यह एक गंभीर विषय है मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी के कद्दावर नेता की नही सुन रहे है तो आम आदमी की क्या बिसाद और यही सच्चाई है जो इस सरकार में अब जगजाहिर हो रही है कि प्रशासन के लोग आम आदमी की बातों को नही सुन रहे है । Dmf फंड की बंदरबांट हो रही है सुनियोजित षड्यंत्र तरीके से इसे कैसे इस राशि की लूट की जाए ये अधिकारी जानते है उन्होंने कहा कि ननकी राम कंवर जी राज्य सरकार में गृहमंत्री रह चुके है वे अपने कार्यकाल में ईमानदारी से कार्य किया वे चाहते तो वे बेहद भ्रष्टाचार करके अकूट संम्पत्ति बना सकते थे लेकिन उन्होंने ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन किया इसीलिए वो इस सिस्टम में नही रह पाएं।जायसवाल ने आगे कहा कि कोरबा कलेक्टर के विरुद्ध हमारे पास पर्याप्त दस्तावेज आ चुके है जो उनके कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह है प्रदेश कमेटी के अन्य नेताओं से चर्चा कर इस पर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।
ननकी राम कंवर जी से मुलाक़ात करने आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश संगठन महासचिव उत्तम जायसवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह, ओर आज़ाद बक्स शामिल रहे।







































































































































































































































































































































































































