बिजली के अनाप-शनाप बिल व स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन बालको चलो, बालको चलो ,,
बिजली के अनाप-शनाप बिल व स्मार्ट मीटर के विरोध में धरना प्रदर्शन*** बालको चलो, बालको चलो ,,

(Blueink.in)साथियों,प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 4 नवंबर दोपहर 12:00 बजे से बालको रामलीला मैदान बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है।कार्यक्रम का समापन ज्ञापन सौंप कर किया जाएगा। अतः आप सभी आम आदमी पार्टी कोरबा के पदाधिकारी कार्यकर्ता, गैर राजनीतिक सामाजिक संगठनो व प्रबुद्ध नागरिकों से अपील है कि ,इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या में दर्ज करावे ।इसी आशा के साथ ।
हार हो जाती है जब ,मान लिया जाता है ,जीत तब होती है जब ,ठान लिया जाता है।
रिचर्ड डेविड लोगान
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी कोरबा
































































































































































































































































































































































































































